आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच।असहाय दिव्यांगों को सहयोग करने के लिए रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन की तरफ से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से नि:शुल्क कृत्रिम अंग तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा लगभग 1000 लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण की योजना है इसी अंतर्गत आज बहराइच में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सदस्य एवं जोन 16 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ आलोक अग्रवाल बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं दिव्यांग जन अधिकारी एवं अन्य सामाजिक संगठनो से मिलकर इस सामाजिक कर में सहयोग करने की अपील की जिससे जरूरतमंद दिव्यांगों को या लाभ मिल सके डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन ,मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से 7 ,8 9 मार्च 2025 गोण्डा में नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर जनपद के साथ-साथ पूरे देवीपाटन मंडल के दिव्यांग जनों को एवं इस शिविर में आए कहीं से भी दिव्यांग जनों को मुफ्त लाभ दिया जाएगा। दिव्यांगजन अपने साथ अपना आधार एवं विकलांग सर्टिफिकेट साथ में लाना होगा। डा आलोक अग्रवाल ने बताया इस नि:शुल्क शिविर में हाथ पैर की कृत्रिम अंगों के साथ कान की मशीन, बैसाखी, वाकर आदि का वितरण किया जाएगा एवं पात्र जनों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल का भी पंजीकरण होगा। ऐसे पात्र जनों का पंजीकरण करवाने के लिए 969670 3783 एवं 9044 15 51 56 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं