चंदौली में दबंगों का कहर: दलित युवक को मारपीट कर गेहूं की खड़ी फसल के बीच फेंका, अभी तक जांच का आश्वासन ही दे रही पुलिस...!

Update: 2025-03-01 01:51 GMT


घायल युवक का जिला अस्पताल इलाज जारी, परिजनों पर सुलह - समझौते का डाला जा रहा है दबाव...

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरबेशपुर गांव में महाशिवरात्रि की देर शाम दबंगों का कहर सामने आया है। बता दें कि दबंगों ने एक दलित युवक को घेराबंदी कर मारपीट कर जख्मी हालत में गेहूं की खड़ी फसल में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों और परिजनों ने आनन - फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी पर देकर न्याय की गुहार लगाई। हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस की हीलाहवाली सामने आई है,पुलिस अभी तक सिर्फ जांच का आश्वासन देकर मामले को लटकाए हुए है।

घटनाक्रम पर एक नजर...

विदित हो कि 26 फरवरी को पूरे जनपद में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में दरबेशपुर गांव के पोखरे पर मेला का आयोजन वर्षों से चला आ रहा है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मेला खत्म होने के बाद देर शाम पड़ोस के गांव के कुछ युवकों के झुंड ने चखकर शराब पी और किसी बात की कहासुनी में दरबेशपुर गांव निवासी मनीष कुमार पुत्र समाकांत को जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया और विरोध करने पर युवक मनीष को जमकर पीट कर अधमरी हालत में गेहूं की खड़ी फसल की खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों ने आनन - फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित पिता समकांत राम ने स्थानीय पुलिस चौकी नवही पर प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करने और न्याय की गुहार लगाई है।लेकिन चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई गई।

पीड़ित पिता ने बताया कि सुलह - समझौते का बनाया जा रहा है दबाव...

घायल युवक मनीष के पिता समाकांत ने बताया कि जब से पुत्र मनीष को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती हैं कुछ संभ्रांत और रसूखदारों द्वारा फोन पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। मेरे द्वारा बच्चे की स्थिति के बाबत बताने पर लोग मामले चुप्पी साध ले रहें हैं। हालांकि पूरे प्रकरण में अभी तक चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल नहीं लाए जाने और मामला तक दर्ज नहीं किया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि रसूखदारों के आगे महकमा भी लाचार है, और कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई।

पीड़ित पिता ने बताया कि चंदौली पुलिस की हीलाहवाली से अजीज होकर उसने एसपी चंदौली को प्रार्थना पत्र देकर मामले की गुहार लगाई है। फिलहाल अब देखना लाजिमी होगा कि एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बाद चंदौली कोतवाली पुलिस क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाता है या एसपी के निर्देश के बाद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।




 


Similar News