कौशांबी: जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर दिलदहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरकर ट्रेन के नीचे आ जाती है. इस दर्दनाक हादसे में महिला के दोनों पैर शरीर से अलग हो गए और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.
जीआरपी सिपाही के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव का रहने वाला विजय कुमार अपनी पत्नी शोभा देवी और तीन बच्चों के साथ सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात रीवा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आया हुआ था. स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही विजय कुमार अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रेन पर चढ़ गया. उसकी पत्नी शोभा देवी समान पकड़ा रही थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण वह ट्रेन में चढ़ने लगी, लेकिन नहीं चढ़ सकी.
इसी दौरान ट्रेन चलने लगी. चलती हुई ट्रेन पर महिला ने चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गई. दोबारा खड़ी होकर फिर से ट्रेन पकड़ने की कोशिश में ट्रेन के नीचे पटरी पर जा गिरी. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई. इस हादसे में शोभा देवी के दोनों पैर कट गए और शरीर के अन्य भागों में भी गंभीर चोट आई हैं.
रेस्क्यू करके किसी तरह शोभा देवी को निकाला गया. घायल महिला को गंभीर हालत में सिराथू अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे का वीडियो सामने आया है. ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जीआरपी कांस्टेबल सौरभ तिवारी ने बताया कि मंगलवार को एक महिला रीवा एक्सप्रेस में जल्दी-जल्दी चढ़ रही थी, जिसके कारण अचानक उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे गिर गई और वह घायल हो गई थी. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.