गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में सामने आई वजह
सूरत में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी तीनों लोगों ने जहर खा लिया। मरने वालो में बुजुर्ग दंपति और उनका 28 साल का बेटे भी शामिल है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कर्ज बढ़ने और लेनदारों के दबाव की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
बेटे के साथ दंपत्ति ने दी जान
सूरत के अमरोली इलाके के एंटीलिया अपार्टमेंट में रहने वाले 50 वर्षीय भरत भाई ने पत्नी वनिता और 28 वर्षीय बेटे के साथ शुक्रवार रात में आत्महत्या कर ली। सोसायटी में रहने वाले तीनों को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पता चलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
परिवार के अन्य सदस्यों ने दी ये जानकारी
पुलिस ने परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक पहले डायमंड उद्योग में काम करते थे पर मंदी की वजह से नौकरी छूट गई थी। इसके कारण बैंक लॉन से फ्लैट लिया था। उनका हफ्ता नहीं भर पाने की वजह से बैंक वाले हफ्ता भरने के लिए परेशान करते थे। उनकी पत्नी वनिता बैन हाउस वाइफ थी जबकि उनका 28 साल का बेटा हर्ष पहले डायमंड उद्योग में काम करता था।
नौकरी छूट जाने की वजह से वह भी छुट-पुट काम करता था। बैंक वालो के प्रेशर की वजह से उन्होंने फ्लैट को बेच दिया। जब फ्लैट लेने वाले को पता चला कि यह फ्लैट बैंक में मॉर्गेज रखा है तो उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर वह धमकी देने लगा। आखिरकार उनकी धमकी से परेशान होकर परिवार के तीनों सदस्यों ने एक साथ जहर खाने का फैसला किया और सामूहिक आत्महत्या कर ली।
सूरत पुलिस का सामने आया बयान
सूरत पुलिस ने बताया कि परिवार ने अपना फ्लैट दूसरे को बेचा था और पैसे लिए थे और बैंक से लोन भी लिया था। बैंक के हफ्ते नहीं भरने के कारण बैंक वाले भी प्रेशर कर रहे थे। जिसने फ्लैट खरीदा था। उसको बैंक लॉन के बारे में पता नहीं था। पता चलने पर उसने अपने पैसे वापस मांगना शुरू किया, बैंक वाले का भी प्रेशर था और जिसको फ्लैट बेचा वह पैसा वापस मांग रहा था।