निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ

Update: 2025-03-13 01:42 GMT


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

बस्ती - प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी (प्रतीकात्मक चेक) का वितरण लोकभवन सभागार, लखनऊ में किया गया।

बस्ती में कलेक्ट्रेट सभागार में निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया तथा वहॉ उपस्थित उज्ज्वला योजना के 130 लाभार्थियों द्वारा मा. मुख्यमंत्री के उद्घोषणा को देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारकों को उनकी बुकिंग के सापेक्ष रिफिल की धनराशि सब्सिडी के रूप में अन्तरित किया जायेगा।

इस अवसर पर मा. उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश शुक्ला, अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान द्वारा पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी की धनराशि हेतु प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज बाबा, उज्ज्वला योजना के नोडल/विक्रय प्रबन्धक सन्तोष सोनी, गैस एजेन्सी के प्रतिनिधि/उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जनपद के गैस संचालक तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थिगण आदि उपस्थित रहे।

Similar News