चंदौली में यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे मनमाने चालान के खिलाफ ई रिक्शा चालकों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शनरत हो ई रिक्शा चालकों ने प्रशासन पर लगाया अन्याय करने का आरोप

Update: 2025-03-25 11:44 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू नगर में नाबालिग ई रिक्शा चालक तथा बिना डीएल के ई रिक्शा चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे चालान के विरोध में मंगलवार 01 बजे अपराह्न नई बस्ती दामोदरदास पोखरा के पास लगभग 250 की संख्या में ई रिक्शा चालकों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर अन्याय किये जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान टोटो चालको ने अपने अपने वाहन खड़े कर दिये और नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लोग 5, 10 रू भाड़ा ढोने वाले 5000 का चालान कैसे भरेंगे। प्रशासन इस तरह से ई रिक्शा का लगातार चालान काटती रही तो हम लोग कहां जाएंगे। हमलोग दिनभर की कमाई से पेट भरेंगे कि बैंक का ऋण भरें। चालकों ने शासन - प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन जो हमारे साथ अन्याय कर रहा है वह ना करें। कहा कि प्रशासन द्वारा नियम के विरुद्ध जाकर के सभी पेपर सही रहते हुए हमारा चालान काट दिया जाता है और भद्दी भद्दी गालियां भी दी जाती है। हम लोग कब तक बर्दाश्त करें।

इस दौरान सीताराम, अहमदा6, अब्दुल आजाद, समसेर सोनकर, अमन भारती, महेश भारती, राजेश गुप्ता, दीपू कुमार, पन्ना लाल, बहादुर, पिंटू, प्रकाश कुमार, अलाउद्दीन, मिथिलेश कुमार, राजकुमार, नारायन पटेल , परवेज अहमद, मोनू कुमार, सन्तोष कुमार रामधनी प्रजापति , अरविंद कुमार, मोहन, रणजीत जायसवाल, अशोक कुमार, अमित कुमार अन्य और लोग उपास्थित रहे।

Similar News