शाहजहांपुर में चार बच्चों की हत्या कर पिता ने दी जान, धारदार हथियार से रेता मासूमों का गला

Update: 2025-03-27 05:26 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्‍स ने अपने चार बच्‍चों की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। एसपी समेत अन्य पुल‍िस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

घटना रोजा के मानपुर गांव की है। राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की बांका से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। राजीव की पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी। सुबह पिता खेत से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।

राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके बरेली फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। दोपहर दो बजे के बाद वह भी खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे घर वापस आए तो मेन गेट बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचे।

मंजर देख कांप गई रूह

राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार सुबह पोते को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। उनकी रूह कांप गई।


 

चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था। वे चिल्लाते हुए बाहर आए तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले हादसा हो गया था।

Similar News