फर्जी फर्म बनाकर ठगी करने वाला गाजियाबाद का गैंग्सटर गिरफ्तार, गरीबों की मदद के नाम पर करता था चंदा उगाही
गोरखपुर। धर्म व गरीबों की मदद के नाम पर चंदा उगाही और ठगी करने के आरोपित योगी कारपोरेशन गैंग के सरगना हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ को गुलरिहा थाना पुलिस ने बुधवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गुरुवार को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। हर्ष चौहान गाजियाबाद जिले के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंतीपुरम का निवासी है।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले हर्ष चौहान और महाराजगंज जिले के केदारनाथ उर्फ योगी केदारनाथ पर गोरखनाथ थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों ने मिलकर योगी कारपोरेशन आफ इंडिया नाम से फर्म बनाकर धर्म के नाम पर ठगी का जाल फैलाया था।
इस मामले में गोरखनाथ थाना पुलिस ने 17 फरवरी, 2025 को हर्ष चौहान और केदारनाथ के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दोनों आरोपित फरार थे और पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
इस तरह चल रहा था ठगी का धंधा
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद और महराजगंज के दोनों आरोपित मिलकर जालसाजी कर रहे थे। उन्होंने योगी कारपोरेशन आफ इंडिया नामक फर्म का पंजीकरण कराया और फिर धर्म, अनाथ बच्चों की मदद और बीमार व्यक्तियों का उपचार कराने के नाम पर लोगों से चंदा मांगकर अपने निजी खाते में रुपये जमा कराते थे। हर्ष चौहान के विरुद्ध जिले में दो मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। दूसरे आरोपित केदारनाथ की तलाश जारी है।