चंदौली में तीसरी नजर पर चोरों की नजर! एंबुलेंस कर्मियों से मारपीट को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस...

Update: 2025-04-07 06:32 GMT

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/अलीनगर: जिले में अपराध और तस्करी के गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ( तीसरी नजर) को चोरों ने निशाना बना लिया है। बता दें कि बीती देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। लोगों कि माने तो पिकअप सवार तस्करों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस चालकों से मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। एम्बुलेंस चालकों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।



विदित हो कि एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में जनपद में अपराध का ग्राफ कम करने के लिए प्रमुख चौराहे और हाइवे पर जगह - जगह सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगहबानी की जा रही है। तीसरी नजर की पहरेदारी ही रही की जनपद पुलिस द्वारा गौ तस्करी, शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के गोरखधंधे में संलिप्त तस्करों के हौसले पस्त है। इसी का परिणाम रहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर पिकअप सवार तस्करों ने गोधना मोड के समीप हाइवे पर लगे तीसरी नजर पर ही हाथ साफ करने की वारदात को अंजाम देना चाहा। इस दौरान जल्दबाजी के चक्कर में उनकी पिकअप वाहन सड़क किनारे फंस गई, जिसकी निकालने के लिए कुछ दूर आराम फरमा रहे एंबुलेंस कर्मियों से पिकअप वाहन को बाहर निकालने के बाबत दबाव बनाए जाने और मारपीट की वारदात को भी अंजाम दिया। हालांकि एंबुलेंस कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। हालांकि इस दौरान तस्कर पिकअप वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पूरे प्रकरण पर चंदौली पुलिस ने ट्विटर X पर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित होने का निर्देश जारी किया है।

Similar News