चंदौली: सीएमओ कार्यालय में विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ,महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए राख...!
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तेज आवाज के साथ विस्फोट होने के बाद बड़ी अगलगी की घटना सामने आई है। अचानक विस्फोट और अगलगी की घटना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप सी स्थिति बन गई, कर्मचारियों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान गनीमत रहा कि सीएमओ अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे, वरना बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।फिलहाल,सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद अगलगी पर नियंत्रण पा लिया। जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेज के राख होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आज दोपहर बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चंदौली में अचानक तेज विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई। आनन -फानन में कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान सीएमओ डॉ युगल किशोर राय अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती थी। कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के पश्चात अगलगी की घटना पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन अगलगी की घटना में महत्वपूर्व दस्तावेज जलने की आशंका बताई जा रही है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय ने बताया कि अगलगी की घटना के दौरान मैं बाहर था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। प्रारंभिक जांच में सीएमओ कक्ष में रखे सोफा सेट और फ्रिज के जलने की पुष्टि हुई है। आगे जांचकर अगलगी के कारणों और क्षति की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि इस दौरान सीएमओ ने महत्वपूर्ण दस्तावेज के जलने की बात से इनकार किया है।