चंदौली:आरपीएफ डीडीयू ने तीन बाल मजदूरों का किया रेस्क्यू, एक बाल तस्कर गिरफ्तार,हरियाणा लेकर जाने का था प्लान

Update: 2025-04-07 11:21 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की जद्दोजहद में जुटे एक बाल तस्कर को आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार कर बाल मजदूरी के लिए हरियाणा ले जा रहे तीन बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया है। आरपीएफ टीम ने बाल मजदूरों को चाइल्ड लाइन भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं बाल तस्कर को मुगलसराय कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आगे विधिक कार्रवाई में जुटी है।

विदित हो कि आरपीएफ डीडीयू नगर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर समेत आरपीएफ जवान, सीआईबी टीम एवं एसोशिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आगमन उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच में तीन नाबालिग बच्चों को डरे सामने हालत में देखकर शंका होने पर उनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनको मजदूरी के लिए राहिल आलम उम्र 30 वर्ष पुत्र नसरुद्दीन निवासी गदहाकाट थाना सिकटी जिला अररिया बिहार द्वारा मजदूरी करवाने के लिए अपने खर्चे पर महेंद्रगढ़ (हरियाणा) ले जाया जा रहा है।मौके पर ही उक्त नाबालिग बच्चों के साथ इनको मजदूरी करवाने के जाने वाले राहिल आलम को उतार कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया गया। जहां पूछताछ में नाबालिग बच्चों के द्वारा अपना नाम बताते हुए पता अररिया जिला निवासी बताया गया।इनकी उम्र क्रमशः 12,14 एवं 16 वर्ष पाया गया।उक्त नाबालिग बच्चों द्वारा बताया गया कि इनको ले जाने वाले राहिल आलम द्वारा बच्चों के घर वालों को कुछ पैसा देकर दीवार पुताई का काम करवाने के लिए लेकर जा रहे थे। पूछताछ में मामला बाल श्रम का पाते हुए AHTU टीम चंदौली को भी अवगत कराया गया।साथ ही लिखित प्राथमिक के साथ उक्त पकड़े गए बाल तस्कर राहिल आलम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द किया गया जहां उसके विरुद्ध कोतवाली मुगलसराय द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के आरक्षी भूपेंद्र यादव,डी के उपाध्याय,कुलदीप सिंह,सीआईबी टीम के विनोद यादव आदि शामिल रहे।

Similar News