बाराबंकी में महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा

Update: 2025-04-10 11:50 GMT

बाराबंकी शहर में जैन समाज द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर में निकली भगवान महावीर की पालकी यात्रा का शुभारंभ सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने किया।

विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर ने समाज को सत्य अहिंसा,प्रेम और करुणा का संदेश दिया उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मो से सर्वोपरि बताया।भगवान महावीर ने लोगो को जियो और जीने दो सीख दी।

विधायक धर्मराज ने कहा कि भगवान महावीर ने जीवन में अर्जन के साथ विसर्जन का सूत्र दिया महावीर का संदेश है दूसरों को जितना आसान है लेकिन स्वयं को जीतना मुश्किल और जो स्वयं को जीत ले वहीं महावीर है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह वर्मा,पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा,दीपक गुप्ता,बाबुल मिश्रा, विनोद यादव प्रधान,सुशील यादव समेत हजारों की संख्या में भगवान महावीर के अनुयाई शामिल हुए।

मो यूसुफ अब्दुल्ला 

Similar News