मुगलसराय में घरेलू विवाद ने पकड़ा तूल, सपा महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल पर मुकदमा दर्ज

Update: 2025-04-14 11:05 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में घरेलू विवाद के मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है। समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष गार्गी पटेल के खिलाफ उनके जेष्ठ गोपाल सिंह पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना मढिया मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां घर में पाइप कनेक्शन के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद गहरा गया।

पीड़ित गोपाल सिंह पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वे अपने घर में पाइप कनेक्शन का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान उनकी पड़ोसी और रिश्तेदार गार्गी पटेल से मामूली बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। साथ ही, पास में रखी ईंट से हमला करने का भी प्रयास किया गया।

गोपाल सिंह पटेल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गार्गी पटेल अक्सर उन्हें और उनके परिवार को गाली देती हैं तथा जान से मारने की धमकी देती हैं। साथ ही, फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 351 और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Similar News