चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से ईमेल के जरिए आया संदेश, मचा हड़कंप

Update: 2025-04-15 08:39 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली, उत्तर प्रदेश: जिले के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल कथित तौर पर तमिलनाडु से भेजा गया है, जिसमें चंदौली कलेक्ट्रेट को निशाना बनाने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु से गोपाल स्वामी द्वारा ईमेल भेजकर कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। भेजने वाले ने यह दावा किया है कि धमाका जल्द होगा।

जैसे ही यह सूचना सामने आई, एसपी के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की गई एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कोने - कोने की सघन जांच बम स्क्वायड टीम ने की।

साइबर एक्सपर्ट्स की टीम ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ईमेल गोपाल स्वामी के नाम से तमिलनाडु से भेजा गया है।हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।

जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मामला उतना गंभीर नहीं है फिर भी सतर्कता की दृष्टि से सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं, बम निरोधक दस्ते की जांच में अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि आज सुबह गोपाल स्वामी नामक एक व्यक्ति का ईमेल मिला, जिसमें पता तमिलनाडु का है। ईमेल द्वारा चंदौली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, और धमकी में तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दों का हवाला दिया गया है।

Similar News