अवध बिहारी कुंज मंदिर के पूर्व आचार्य की स्मृति में संतों का विराट भंडारा आयोजित

Update: 2025-04-15 11:34 GMT


 

अयोध्या। श्री अवध बिहारी कुंज मंदिर में मंदिर के पूर्व आचार्य की स्मृति में विराट भंडारे का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व मंदिर में प्रातः काल पूजन अर्चन किया गया। गीत संगीत का भी आयोजन हुआ। इस मंदिर के पूर्व आचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर साधु संत ने उन्हें नमन और याद किया। इस मंदिर के परमार्थि गौ संतसेवी महंत गणेशदास जी महाराज की पावन अध्यक्षता में यहां पर पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। महंत गणेशदास जी महाराज ने कहा कि हमारे गुरुदेव बहुत ही उच्च कोटि के धार्मिक विद्वान रहे। वे निर्मल छवि के रहे। इस मंदिर का विकास उन्होंने कराया। परमार सेवा गौ सेवा विद्यार्थी सेवा संत सेवा के वे धनी रहे। इस मंदिर में आज उनकी स्मृति में भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस भंडारे में पूरी अयोध्या के प्रमुख धर्मगुरु साधु संत भक्त आदि शामिल रहे। सभी ने प्रसाद बड़े ही चाव से ग्रहण किया। साधु संत परंपरा के अनुसार सभी साधु संत धर्म गुरुओं को अंग वस्त्र और दक्षिना देकर स्वागत सम्मान किया गया। बताते चले कि इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे और महंत गणेशदास जी महाराज ने सभी का साधु संत परंपरा के अनुसार स्वागत कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Similar News