दहशत के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी:विद्यार्थियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,आतंक के खिलाफ उठी एकजुटता की आवाज...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/ बबूरी: खबर जनपद चंदौली से है जहां बबूरी मवैया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक भावभीना केंडल मार्च निकाला गया। इस मार्मिक आयोजन में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर केंडल मार्च स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए चकबरी काली जी के मंदिर परिसर तक पहुँचा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शांति के प्रतीक स्वरूप मृतकों के लिए मौन प्रार्थना की। माहौल गमगीन था, और हर चेहरे पर देशवासियों के प्रति संवेदना और आतंकवाद के प्रति रोष दिखाई दे रहा था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में कुल 28 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इस जघन्य हमले की चारों ओर कड़ी निंदा की जा रही है।
स्कूल के डायरेक्टर परवीन रस्तोगी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिसका कोई धर्म या मजहब नहीं होता। जो लोग इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन्हें जड़ से समाप्त करना होगा। इसके लिए पूरे देश को एकजुट होना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह, मनीष उपाध्याय, तेजेश सिंह, प्रियंका सिंह, अब्दुल करीम, मनीषा त्रिपाठी, राशिद अली, अमन सिद्दीकी, नीरज त्रिपाठी, जीतेन्द्र त्रिपाठी, संजय, धीरज गिरी, जीतेन्द्र यादव, मीरुल्लाह खान, सलीम खान सहित समस्त शिक्षाकरण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।यह आयोजन न केवल हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में शांति, भाईचारा और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश भी दे गया।