पूर्व विधायक स्वगीय पूर्णवासी देहाती की श्रद्धांजलि सभा मे पहुचे अखिलेश यादव

Update: 2025-04-26 13:07 GMT


भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के नौरंगिया निवासी पूर्व विधायक स्वगीय पूर्णवासी देहाती की श्रद्धांजलि सभा मे पहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पति करते हुए कहा कि देहाती जी के साथ ही समाजवाद के एक युग का अंत हो गया।इसी कड़ी में उन्होंने ने पहलगांम आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने को सरकार के साथ होने की बात कही।

शनिवार दोपहर 1.50 बजे के लगभग देहाती जी की श्रद्धांजलि सभा मे पहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पहले दुखी परिवार को संतावना दिए उसके उपरांत देहाती जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।उसके उपरांत पत्रकारवार्ता के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस दुःखद घटना में पूरा देश सरकार के साथ है उन्होंने उक्त घटना में शहीद परिवार को 5-5 करोड़ रुपये मुआवजा और प्रत्येक परिवार को एक सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग की एवं उक्त हमले को भाजपा सरकार की बिफलता बताया।इस दौरान

मौके पर पूर्व सपा कैबिनेट मंत्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी,राधेश्याम सिंह,पूर्व सांसद बलेश्वर यादव,

जिलाध्यक्ष राम अवध यादव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News