'यह नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं', पहलगाम आतंकवादी हमले पर बोले सीएम योगी
लखीमपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत है जो किसी को पहले छेड़ता नहीं मगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्य समाज के अंदर आतंकवाद, अराजकता की कोई जगह नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल बन चुका है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त, अराजकता मुक्त होकर विकास की बुलंदियों को छू रहा है और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में बनकर उभरा है। अब उत्तर प्रदेश के युवा के आगे किसी पहचान का कोई संकट नहीं है। उत्तर प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, वर्ल्ड क्लास हाईवे, रेलवे का विस्तृत नेटवर्क, देश की पहली रैपिड रेल सब कुछ यहां मौजूद हो चुका है। उन्होंने कहा किसी को बाढ़ से या बीमारी से दिक्कत नहीं है।
मुख्यमंत्री पलिया में शारदा नदी की ड्रेजिंग के कार्य निरीक्षण करने आए थे । इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा जो भी पैसा सरकार खर्च करती है वह किसी मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का नहीं बल्कि वह जनता के टैक्स के जरिए मिला पैसा है इसलिए उसका सदुपयोग होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले उनके सामने यह पेशकश थी यहां 180 करोड़ की लागत से एक तटबंध बनाया जाए जिसे उन्होंने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब शारदा नदी में तीन लाख सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो वह तटबंध कितना दिन रुकेगा इसलिए उसकी जगह केवल 22 करोड़ की लागत से यहां ड्रेजिंग का काम हो ताकि शारदा नदी की धाराओं को चैनेलाइज किया जा सके, जिससे यहां की जनता का किसानों का सबका फायदा होगा।
सपा के लोग राणा सांगा का करते हैं अपमान: सीएम योगी
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग राणा सांगा का अपमान करते हैं, सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान करते हैं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं और औरंगजेब का और जिन्ना का गुणगान करते हैं।
UPSC 2024 Toppers: Who are Shakti Dubey, Harshita Goyal, Dongre Archit Parag?UPSC 2024 Toppers: Who are Shakti Dubey, Harshita Goyal, Dongre Archit Parag?
उन्होंने कहा, साल 2017 के पहले चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 10-10 वर्ष पुराना बकाया रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता। उत्तर प्रदेश में 122 चीनी मिलें चल रही है जिसमें 107 चीनी मिलें गन्ना किसानों का पैसा एक सप्ताह के अंदर दे देती है और जो 17 चीनी मिलें लेटलतीफी कर रही है उनको लेकर की भी वह एक ऐसी नीति तैयार कर चुके हैं जिससे किसानों को ज्यादा दिन इंतजार ना करना पड़े।
चीनी मिलों को सीएम योगी की चेतावनी
इस दौरान सीएम योगी ने ऐसी चीनी मिलों को मंच से चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनकी चीनी मिलों को नीलाम कर गन्ना किसानो को भुगतान देने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।
लखीमपुर खीरी जिले को मिलने वाली दी जाने वाली उपलब्धियां का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब खीरी जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और अब तो यहां एयरपोर्ट भी बनने जा रहा है लेकिन एयरपोर्ट सुहेली नदी या अन्य किसी जलप्लेन स्थिति से दूर रहे इसके लिए भी उनकी चिंता है कि यहां से निकलने के बाद वह वन एवं पर्यटन मंत्री दोनों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
अपने करीब 23 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक के हिमायती यह लोग कभी भी जनता के साथ न्याय नहीं कर सकते।