चंदौली में मृतक द्वारा जिंदा होकर जमीन बैनामा करने का चौंकाने वाला मामला:डीएम दरबार में फरियाद, नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप

Update: 2025-04-26 11:11 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: सदर ब्लॉक के फत्ते प्रतापपुर गांव से जमीन विवाद का एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने डीएम दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। फरियादियों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मृत व्यक्ति के नाम से बैनामा कर जमीन अपने नाम करवा ली है।

बताया जा रहा है कि बैनामा जिस व्यक्ति के नाम से किया गया, उसकी मृत्यु ढाई महीने पहले ही हो चुकी थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब व्यक्ति जीवित ही नहीं था तो उसके नाम से जमीन का बैनामा कैसे संभव हुआ? इस फर्जीवाड़े के सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीड़ित परिवार अहम दस्तावेजों के साथ अधिकारियों के दरवाजे-दरवाजे न्याय की गुहार लगाने भटक रहा है। लेकिन उनकी परेशानियों को और बढ़ाते हुए, नायब तहसीलदार द्वारा उन्हें जेल भेजने की धमकी तक दी गई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार ने धन उगाही कर एक पक्षीय कार्रवाई को बढ़ावा दिया और दबंगों के पक्ष में काम किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चंदौली ने खुद दस्तावेजों का अवलोकन किया और तत्काल नायब तहसीलदार को तलब किया। डीएम ने नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

सूत्रों की मानें तो उक्त नायब तहसीलदार का नाम पहले भी कई विवादास्पद मामलों में सामने आ चुका है। उनके ऊपर पूर्व में भी एक पक्षीय कार्रवाई और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं।

डीएम ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष और न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Similar News