एक्सप्रेस ट्रेनों से हो रही बाल मजदूरों की तस्करी, 09 बाल मजदूर को किया रेस्क्यू, 03 तस्कर गिरफ्तार...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/पीडीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां आरपीएफ डीडीयू को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर रूटीन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अलग - अलग एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 09 बाल मजदूर को रेस्क्यू कर 03 बाल तस्करों को आरपीएफ टीम ने हिरासत में लिया है। इन बाल मजदूरों के परिजनों को चंद रुपयों की लालच देकर बच्चों को बाल मजदूरी के गोरखधंधे में धकेला जा रहा था। फिलहाल आरपीएफ टीम इन तस्करों को मुगलसराय कोतवाली भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बता दे कि आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अर्चना मीणा के साथ आरपीएफ जवानों की टीम, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम एवं AHTU टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई अमल में लाकर चेकिंग अभियान के दौरान तीन अलग - अलग एक्सप्रेस ट्रेनों से नौ बाल मजदूरों को रेस्क्यू कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन एक्सप्रेस ट्रेनों में 12938 गरबा एक्सप्रेस से चार बाल मजदूर जिनको लेकर जा रहे बाल तस्कर सहदेव कुमार निवासी चतरा, झारखंड, रानी कमलापति एक्सप्रेस ( 01666) से 02 बाल मजदूर जिनको बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे एक तस्कर विपिन कुमार निवासी खगड़िया बिहार एवं गाड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस से कुल 03 बाल मजदूर को रेस्क्यू कर बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे बाल तस्कर प्रद्युम्न चौहान निवासी चांद कैमूर बिहार को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 09 बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान बाल मजदूरों की बाल तस्करी में संलिप्त तीन बाल तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहासों की जानकारी ली जा रही है, प्रारंभिक जांच में यह इनका प्रथम प्रयास सामने आया है। फिलहाल बाल तस्करों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस के सुपर्द कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।