गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगी, 2-3 KM दूर तक सुनी गई ब्लास्ट की आवाज

Update: 2025-02-01 02:32 GMT

गाजियाबाद में शनिवार की सुबह एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह ट्रक गैस सिलेंडर से भरा हुआ था और आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इसके बाद तुंरत इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया.


गाजियाबाद के भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगने के बाद उसको बुझाने का प्रयास जारी है. वीडियो में देखा जा सकता है गैस सिलेंडर में भरे ट्रक में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो रहा है. वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है, जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किमी दूर शूट किया गया था. घटना के बाद आग को बुझाने का प्रयास जारी है.

इस घटना की जानकारी तुरंत फ्रायर ब्रिगेड को हुई है तो कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास जारी है. आग का मंजर बेहद डरावना है. इस से आसपास के लोग डरे हुए हैं. सिलेंडर बम की तरह फट रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ सौ सिलेंडर हो सकते हैं.

 

सिलेंडर में लगी आग के चलते एक मकान और एक गोदाम भी क्षतिग्रस्त हुआ है. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. लोग आवाज से और आग से इतनी दहशत में है कि अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर फट रहे हैं. जिसमें बम जैसी आवाज आ रही है.

Similar News