चंदौली: 50 लाख रुपए की अवैध शराब संग एक अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पंजाब राज्य से बिहार राज्य जा रही थी शराब की खेप...

Update: 2025-04-10 13:08 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/चकिया: खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में अवैध शराब की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने को जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चकिया पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर संयुक्त कार्रवाई अमल में लाकर गरला तिराहा के समीप चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 5875.920 लीटर अवैध शराब की खेप बरामद की। इस दौरान अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्त में ले लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

विदित हो कि बिहार राज्य में शराब बंदी के बाद अवैध शराब का गोरखधंधा तेजी से फल - फूल रहा है। पुलिस इस गोरखधंधे पर नकेल कसने को तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन इस गोरखधंधे में संलिप्त तस्कर पुलिस के तमाम प्रयासों को कुचलते हुए अवैध शराब की तस्करी में जुटे हैं। इसी क्रम में पंजाब राज्य से बिहार ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 653 पेटी अवैध शराब की खेप को चंदौली पुलिस ने सक्रियता से अपनी गिरफ्त में लिया है, साथ ही तस्करी के इस खेल में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि चकिया पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब राज्य से बिहार राज्य ले जाई जा रही 50 लाख की अवैध शराब बरामद की है, साथ ही अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस आगे बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्रवाई जारी है।

Similar News