मथुरा पुलिस की बदमाशाें से भीषण मुठभेड़, चोरी किया 55 लाख रुपये के स्क्रैप किया बरामद

Update: 2025-03-15 02:01 GMT

मथुरा।  : कोसीकला और एसओजी टीम ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान चोरी के स्क्रैप के साथ छह बदमाश दबोचे हैं। पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए हैं। इनके कब्जे से चोरी का सात टन स्क्रैप बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है।

एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आठ मार्च को ट्रक में चैन्नई से कुंडली स्क्रैप लेकर जाते समय कोसीकलां-मथुरा में ट्रक ड्राइवर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 55 लाख रुपये का स्क्रैप चोरी करके भाग गये थे। इसका कोसीकलां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात 11:30 बजे नवीपुर फैक्ट्री एरिया थानाक्षेत्र कोसीकलां में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें साकिर मेव उर्फ नशेडी निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़, सलीम मेव निवासी घुडावली थाना उटावर जिला पलवल, असलम मेव निवासी ग्राम वाघोर थाना तिजारा जिला अलवर, जाहुल मेव निवासी वरलाका थाना नगर जिला डीग राजस्थान, अकरम मेव निवासी ग्राम वाघोर थाना तिजारा जिला अलवर और मौसम मेव निवासी सावलेर थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है।

ये बदमाश हुए घायल

पैर में गोली लगने से साकिर मेव उर्फ नशेडी, सलीम मेव, असलम मेव और जाहुल मेव घायल हो गए हैं। इनके कब्जे से चोरी का सात टन स्क्रैप बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। शातिर साकिर मेव उर्फ नशेडी के खिलाफ विभिन्न थानों मे 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Similar News