यूपी में देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात जेसीपी के कामकाज में बदलाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली के बाद से ताबड़तोड़ तबादले किये जा रहे हैं। आईएएस से लेकर आईपीएस तक बंपर तबादले किये गए हैं। बीती देर रात को एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ में दो जेसीपी रैंक के अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है।
जेसीपी एलओ अमित वर्मा को जेसीपी क्राइम बनाया गया है, जबकि जेसीपी क्राइम रहे बबलू कुमार को नया जेसीपी एलओ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा लंबे समय तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रहे उपेंद्र कुमार अग्रवाल को आईजी सुरक्षा बनाया गया है।
बीती देर रात किये गए तबादलों के क्रम में आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा यूपी लखनऊ बनाया गया है। वह अभी तक आईजी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही आईजी सुरक्षा रहे विनोद कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।
लखनऊ में जेसीपी एलओ रहे अमित वर्मा को लखनऊ में ही जेसीपी अपराध एवं मुख्यालय के पद पर तैनात कर दिया गया है। आईपीएस बबलू कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का नया जेसीपी एलओ बनाया गया है।
आईपीएस प्रदीप कुमार को एसपी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के पद पर भेजा गया है। एसएम कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट और मनोज कुमार अवस्थी को एसपी एलओ और मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें, बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले होने के बाद 4 अन्य आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसमें आईपीएस विपिन कुमार मिश्रा को आईजी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ और हेमंत कुटियाल को डीआईजी जेल का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। आईपीएस लाल भरत कुमार पाल का स्थानांतरण संसोधित कर सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली और कमलेश बहादुर का भी स्थानांतरण संसोधित कर सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के पद पर कर दिया गया है।