भदोही : महिला को मौत के मुंह से खींच लाया RPF जवान, मां को गिरता देख चलती ट्रेन से कूद पड़े बच्चे

Update: 2025-02-16 14:25 GMT

ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर इस बहादुरी को देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ जवान जनार्दन सिंह यादव की जमकर सराहना की। मामूली रूप से घायल सीमा शर्मा और उनके परिवार ने जवान का आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ के पलट प्रवाह के बीच रविवार को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। जब चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला और उसके बच्चे गिर पड़े। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए न केवल महिला को बचाया, बल्कि खुद की जान की परवाह किए बिना उसे बचा लिया।

घटना दोपहर करीब 11 बजे की है। जब प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम तिराय पोस्ट शाहीपुर निवासी सीमा शर्मा (38) अपनी पुत्री खुशबू (16) और पुत्र धीरज के साथ नई दिल्ली से शिवगंगा एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं।

उनके पास वेटिंग टिकट था, और ट्रेन की रिजर्वेशन बोगी में भारी भीड़ थी। ट्रेन निर्धारित समय सुबह 5:50 बजे के बजाय विलंब से दोपहर 11 बजे ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंची। ट्रेन के रुकने के दौरान भीड़ के कारण तीनों यात्री समय रहते दरवाजे तक नहीं पहुंच सके। जब वे बाहर निकलने लगे, तब तक ट्रेन चलने लगी।

सीमा शर्मा चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं, तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल जनार्दन सिंह यादव की नजर उन पर पड़ी। बिना समय गंवाए, उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने महिला को ट्रेन से गिरते समय पकड़ लिया। इसी बीच दोनों प्लेटफॉर्म पर गिर गए।

घटना में दोनों प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े, इससे दोनों को हल्की चोटें आईं। इसी बीच, मां को गिरता देख धीरज और खुशबू भी ट्रेन के दरवाजे से कूद पड़े, जिससे वे भी मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और तीनों यात्रियों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया।

Similar News