चलिए हसिये
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
दद्दू की दंतहीन
पोपली हंसी पर हंसी आए
बाबू की अद्भुत
तोतली हंसी पर हंसी आए
मुन्नी संग बहू की
चोंचली हंसी पर हंसा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
पत्नी की पल्लू से ढंकी
कोकिली हंसी पर हंसी आए
पति की ठोस ठनठनाती
ठोंकली हंसी पर हंसी आए
दोस्तों की पीठ से आ चिपकी
जोंकली हंसी पर हंसा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हसी आए
हंसी आजकल कहीं खो गई है
दुःस्वप्न से डरी किसी बच्ची सी हो गई है
कहीं वह रोते रोते आंसुओं में डूब
घुट घुट कर मर न जाए
आइए उसकी पेट में गुदगुदी कर
जोर से खिलखिला कर ह॔सा जाए
चलिए हसिए
कि अपनी हंसी पर हंसी आए
डॉ एम डी सिंह
महाराजगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश