मायावती कि हाँथी और योग दिवस

Update: 2017-06-21 07:46 GMT
मायावती बहुत साफ तरीके से कहते दिख रही है,"रोजगार जैसे मुद्दे पर काम करने के बजाय 'योग' जैसे आयोजन पर सरकारी धन खर्च कर रही है बीजेपी"।
  जब मायावती जी छः हज़ार लाख के हाँथी पार्क पूरे धूमधाम से बनवाने में लगी थी... तब उनको सरकारी धन की महत्ता समझ मे नही आयी। तीन लाख के हाँथी की मूर्ति को साठ लाख का कर दिया गया। तब उनको देश की हालत नही दिखी। 
  मायावती जी को जानकारी होनी चाहिए की ये हाँथी के खर्चे से मेरे जैसे 20,000 सामान्य सरकारी कर्मचारी को एक महीने का वेतन दिया जा सकता था। साथ ही 60 स्कूल बनाये जा सकते थे। 
मायावती जी  योग ऐसा पहचान है,जिसने पूरे विश्व मे भारत के प्राचीन स्वास्थ्य पद्दति के तरीका का लोहा मनवाया है। योग जन- जन के स्वास्थ्य से जुड़ी है इनका प्रचार प्रसार तो होना ही चाहिये। योग करने की जरूरत आपको भी है। तभी आपकी गिरी हुई मानसिकता ठीक होगी। 
____________
  मगर इनको तो अपनी राजनीति करनी है। रामनाथ कोविंद जी से भी कोई बड़े दलित को ढूंढ रही है,समर्थन हेतु। यानी जिसे ये संज्ञा दे, तो वही सच्चा दलित है, बांकी सब संघी माइंड फ्रेस दलित हो जाता है। 
  इतने बड़े संवैधानिक पद में भी जाति देखने वाली प्राणायाम कर के अपनी मानसिकता को सुधार लें। नही तो हाँथी के पुतले जैसी,आपकी दिमाग और राजनीति कोई काम की नही रहने वाली।

राजऋषि कुमार

Similar News