जदयू ने किया ।
पोस्टर से वार ।।
राजद पर किया ।
हमला जोरदार ।।
अपनी उपलब्धि ।
तस्वीरों में दर्शाया ।।
पिछ्ले सरकार की नकामी ।
पहले हिस्से में दिखाया ।।
विगत पंद्रह साल ।
बनाम पंद्रह साल ।।
पहले दो हिसाब ।
फिर मांगो हिसाब ।।
चित्रों के माध्यम से ।
हो रहा है तुलना ।।
पिछ्ले साशनकाल ।
व्यव्स्था खस्ताहाल ।।
पोस्टर के दूसरे हिस्से में ।
दर्शाया है सुशासनकाल ।।