शारजील इमाम ।
जहरीली जुबान ।।
दे रहा है धमकी ।
अब तो खुलेआम ।।
धीरे-धीरे इनका ।
खुल रहा है राज ।।
काट कर असम ।
कर देंगे अलग ।।
पटरी पर डालो मवाद ।
हट सके महिनों के बाद ।।
उचित हो कारवाई ।
फिर से न कोई भी ।।
दुबारा न इस तरह की ।
कोई भी हरकत कर पाये ।।