हो रहा पलायन ।
देख लो सरकार ।।
छूट गया काम ।
हो गए लाचार ।।
मजदूर किये कूच ।
जाना है घर-द्वार ।।
चल पड़े हैं पैदल ।
यात्रा है दुखद ।।
निकल पड़े लोग ।
भूखे और प्यासे ।।
विकट है समस्या ।
ध्यान दे सरकार ।।
भीड़ से पटी सड़कें ।
चौतरफा हाहाकार ।।
भयभीत है दृश्य ।
जाने की हैं होड़ ।।
हाथ जोड़ विनती ।
कोशिश बारंबार ।।
कृप्या रुक जायें वही ।
कर दो देश पर उपकार