गमछा हमारी शान ।
पीएम भी लिए बांध ।।
अपना रहें हैं लोग ।
रखता हमें निरोग ।।
सदियों की परंपरा ।
विरासत है महान ।।
गमछे में है ताकत ।
खासा है पहचान ।।
कोरोना कोहराम ।
विपती में है प्राण ।।
नाक,मुँह का खतरा ।
सिद्ध है प्रमाण ।।
गमछा क महत्व ।
समझ गया जगत ।।
दे दिया सीख ।
कदम है ठीक ।।