संतों की हत्या ।
मानवता शर्मसार ।।
पालघर की घटना ।
अत्यंत ही दर्दनाक ।।
देखकर तस्वीर ।
खुली रह गई आँख ।।
भीड़ द्वारा हरकत ।
वीभत्स दर्दनाक ।।
निर्मम है हत्या ।
कलंकित सरकार ।।
चरम पर बर्बरता ।
रहा न कोई भी डर ।।
मूकदर्शक पुलिस ।
बनी क्यों लाचार ?
अनियंत्रित भीड़ ।
शर्म से झुका है शीश ।।
जो भी हो कसूरवार ।
बच ना पाये इस बार ।।