कोरोना के योद्धाओ ।
सैन्य सलाम ।।
जल,थल,नभ ।
देखता जहान ।।
वतन के रखवालों ने ।
पुष्प दिया वर्षा।।
हमारे कर्मवीर का ।
मन उठा हर्षा ।।
गर्व से उठा भाल ।
मोर्चा रहें संभाल ।।
बन गया इतिहास ।
पा कर सम्मान ।।
हैसले हुए बुलंद ।
पहुंचेंगे मुकाम ।।
अद्भूत वो पल ।
स्वागत ह्रदय तल ।।