सिद्धार्थनगर - सिद्धार्थनगर जिले के लखनपारा गांव निवासी जमालुद्दीन के घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से तीन बच्चों समेत मां की मौत हो गई। बच्चों के पिता 23 वर्षीय जमालुद्दीन भी गंभीर रूप से झुलस गया है।
बुधवार रात करीब डेढ़ बजे जमालुद्दीन के घर में आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि जमालुद्दीन एक तरफ झुलस पड़ा हुआ है। दूसरी तरफ उसके बच्चे चार वर्षीय रुखसार, तीन वर्षीय कलीम, दो वर्षीय नसीम और पत्नी 21 वर्षीय जैनब की जलकर मौत हो चुकी है।
ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से करीब सवा तीन बजे जमालुद्दीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उसके बच्चे रुखसार, कलीम, नसीम, पत्नी जैनब का शव गांव में पड़ा है। घर पर कोई नही है। जिला चिकित्सालय में जमालुद्दीन के भाई के अलावा गांव का कोई नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।