अम्बेडकरनगर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. लंबे समय से फरार और इनामी अपराधी समेत तीन युवको समेत पुलिस ने 13 बाइक और एक कार पकड़ा है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को अंतर्जनपदीय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि, ये आरोपी रोजाना अलग-अलग इलाकों में चोरी को अंजाम दे रहे थे. इनकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. इनके पकड़े जाने पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चोरी के इस गिरोह का गैंगस्टर रमेश है जिसे सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था. रमेश 2010 से फरार था जिसे पकड़ने के लिए इनामी की भी घोषणा की गई थी.
पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया है कि वे वाहन चोरी कर दूसरे राज्य में उसे बेच देते थे.