बरसाना में रोप-वे शुरू, पार्किंग की समस्या भी खत्म; अब मथुरा आने पर मिलेगा शानदार एक्पीरियंस

Update: 2025-03-09 12:57 GMT

लखनऊ। मथुरा के विश्व प्रसिद्ध रंगोत्सव में देश-दुनिया से पधारे पर्यटकों की व्यवस्था को बड़ी तैयारी की गई है। ठहरने से लेकर दर्शनीय स्थल तक पहुंचने और भ्रमण तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। बरसाना की लट्ठमार होली में शनिवार को आए पर्यटकों ने इन सुविधाओं का लाभ लिया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि रविवार को नंदगांव में लट्ठमार होली है, हमारा प्रयास है कि पर्यटक विशेष अनुभव लेकर लौटें। विभाग शीघ्र ही यमुना नदी में वृदावन से गोकुल तक क्रूज चलाने की तैयारी भी कर रहा है।

बरसाना रोप वे सेवा शुरू

जयवीर सिंह ने बताया कि बरसाना में राधारानी मंदिर तक पहाड़ी पर पहुंचने को रोप वे सेवा शुरू हुई है। मंदिर व अन्य दर्शनीय स्थलों के बाहर नये बोर्ड लगवाए गए हैं जिन पर हिंदी, गुजराती व बंगाली में जानकारी दी गई है। क्यूआर कोड स्कैन कर पर्यटक दर्शनीय स्थलों के विषय में जान सकते हैं।

मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग

पर्यटकों की बढ़ती संख्या देखते हुए मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग वृंदावन व गोवर्धन में बनी हैं। अन्य क्षेत्रों में भी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। वृंदावन में विविध उपयोग के लिए शहीद लक्ष्मण भवन बनाया गया है। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृदावन में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सेफ सिटी पहल के तहत 22 हजार कैमरे लगाए गए हैं। विभाग जल्द ही श्रद्धालुओं को अनूठा अनुभव कराने के लिए क्रूज संचालन की भी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला हाल ही में संपन्न हुआ है, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके ठीक बाद रंगोत्सव बड़ा उत्सव है। इसके लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।


Similar News