मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा तोहफा, 50 हजार से अधिक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र
बिहार में नीतीश सरकार ने चयनित शिक्षकों (BPSC TRE 3) को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दूसरी भाषा में कहें तो शिक्षक भर्ती(BPSC TRE 3) के नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में BPSC TRE 3 के तहत आज चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नव चयनित टीचर्स को नियुक्ति बांटे। कुल 51389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।