RED FM और लखनऊ नगर निगम का अभियान, “ जल मत लखनऊ”

Update: 2024-06-19 10:50 GMT

RED FM और लखनऊ नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए एक अभियान शुरू किया “ जल मत लखनऊ” जिसके तहत शहर के मुख्य पॉइंट पे बनाये गये कूलिंग पॉइंट्स ।

93.5 रेड एफएम, भारत के प्रमुख निजी रेडियो और मनोरंजन नेटवर्क ने नगर निगम लखनऊ के साथ में शुरू किया “जल मत लखनऊ”

अभियान, ये कैंपेन 15 दिन पहले शुरू किया था, लगभग 10 जगहों पे ये कूलिंग पॉइंट्स बनाए गए है जिसका का उद्देश्य इस भीषण गर्मी को देखते हुए लखनऊ वासियों को थोड़ी राहत देने के लिए बनाये गये कूलिंग पॉइंट्स, जिसके अंदर ठंडा पानी, गुड, शरबत, ors और सोफा बेड रखा जाएगा , जिससे गर्मी में परेशान हो रहे लोग वहाँ रुक कर आराम करे , और फिर प्रस्थान करे ।

इसकी शुरुआत शहर की मेयर सुषमा खरकवाल ने एक संदेश के साथ की और कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए रेड एफ़एम और नगर निगम लखनऊ ने ये पहले की है , लखनऊ वसियों से अनुरोध है कि गर्मी से बचने के लिए यहाँ जाये और ठंडा पानी गुड या ors शरबत पिये आराम करे फिर अपने गंतव्य की प्रस्थान करे और चिल्ल मारकर कहिए “जल मत लखनऊ”

1090 चौराहे पे बनाया गया कूलिंग पॉइंट हो या नगर निगम मुख्यालय का, वहाँ आम जानता काफ़ी जा रही है और रेड एफ़एम एवं नगर निगम लखनऊ की इस पहल की तारीफ़ कर रही है ।

Similar News