वो नकारा .... मै कोई बैगन बेचने आया : अभय सिंह

Update: 2020-07-21 05:07 GMT

बेचता नहीं बैगन ।   

ना मैं सब्जीवाला ।।

गहलोत का तेवर ।

भड़ास ये निकाला ।।

बताये वो नकारा ।

और है निकम्मा ।।

लांघ दिए मर्यादा

बोल गए ज्यादा ।।

करने आया काम ।

स्पष्ट ये बतलाया ।।

दू:खी होता मन ।

सभी दिया सम्मान ।।

सचिन पर हमला ।

केन्द्रित हर बयान ।।

कुर्सी का है भूख ।

चाल लें अनुरुप ।।

द्वंद है ये जारी ।

पटखने की तैयारी ।।

Similar News