चिर परिचित है अंदाज ।
करते है दिलों पर राज ।।
आये दिन कर रहे है वो ।
मदद खुलकर भी आज ।।
भले ही है कोरोना काल ।
दुनिया तमाम है बेहाल ।।
अपने चहेते सोनू सूद ।
हमसब देखा अलग रूप ।।
फ़िल्मों का खलनायक ।
रियल में है अलग वजूद ।।
नागेश्वर के बनकर सहाय ।
भेज कर मदद काम आये ।।
मिल रही हैं दुआएं ।
भर रही है झोली ।।
बेबस और लाचार ।
देते बस एक बोली ।।